पोहरी: पोहरी विधानसभा के 4 बीएलओ का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण, एसडीएम पोहरी अनुपम शर्मा ने किया सम्मानित
Pohri, Shivpuri | Nov 23, 2025 मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के तहत शत -प्रतिशत मतदाताओं के ईम्युरेशन फार्मो का बीएलओं एप पर डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले 4 बीएलओं को एसडीएम पोहरी अनुपम शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने इन बीएलओं से उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में चर्चा कर जानकारी ली।इस मौके पर तहसीलदार निशा भारद्वाज उपस्थित थी। यह जानकारी रविवार शाम 6 बजे प्राप्त हुई।