फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के रहना ममता नगर इलाके में रूबी नामक महिला को उसके पति सुभाष ने गला दवाकर जान से मारने का प्रयास किया है। आरोप है शराब को लेकर पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था। जिसको लेकर मारपीट की ऒर गला दवा दिया। गनीमत रही है आस पडोसीयों ने बचा लिया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।