लक्ष्मणगढ़: कफनवाड़ा केरूस में पढ़ने गई लापता छात्रा के परिजन विदेश राज्य मंत्री से मिले, लापता छात्र को ढूंढने की लगाई गुहार
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव निवासी अजीत चौधरी रूस के उफा शहर में पढ़ने गया था जहां पर गत दिनों लापता हो गया था वहीं परिवार जनों ने दिल्ली पहुंचकर विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात की तथा अतिरिक्त से अधिक शीघ्र लापता छात्रा का पता लगाने की गुहार की