सुल्तानगंज एन.एच. 80 से सटे कासिमपुर के समीप बना नवनिर्मित नाला अब लोगों के लिए राहत नहीं बल्कि खतरे का कारण बन गया है। बार-बार नाले का स्लैब टूटने और भारी वाहनों के फंसने की घटनाओं ने इस स्थान को दुर्घटना जोन में बदल दिया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। युवा नेता सन्नी चौधरी ने कहा कि यह केवल