मुंगेली: जिला मिनी U-13 शतरंज रैंकिंग प्रतियोगिता में संजीवनी बनी विजेता, आशुतोष रहे उपविजेता
सोमवार 10 नवम्बर 2025 शाम 5 बजे मुंगेली जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 9 नवम्बर को खेल केंद्र लोरमी में आयोजित जिला मिनी (अंडर-13) रैंकिंग शतरंज प्रतियोगिता में संजीवनी कुर्रे (मुंगेली) ने प्रथम स्थान हासिल किया। आशुतोष जायसवाल (लोरमी) उपविजेता और गीतांश साहू (पथरिया) तृतीय स्थान पर रहे। खेल में जिले के तीनों विकासखंडों से कुल 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मु