तामिया: हर्रा कछार में आजादी के 79 साल बाद पहली बार बना मार्ग, बारिश में बह गए डेढ़ करोड़
आज दिन रविवार 14 सितंबर 3 बजे तामिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्रा कछार में बातरा से जड़ तक जाने का पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया था जिसकी लागत एक करोड़ पचास लाख थी यह सड़क आर,ई एस, से बनाई गई थी, इस गांव में देश की 79 साल आजाद होने के बाद पहली बार इस गांव में सड़क का निर्माण किया गया था जो बरसात में बह गई पातालकोट के भारिया के लिए स्थिति।