भरथना: भरथना ब्रजराज नगर में पति के अत्याचारों से तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी, दीपावली पर फैला सन्नाटा
भरथना ब्रजराज नगर में दीपावली का पर्व इस परिवार के लिए अंधकार और मातम बनकर आया। एक महिला ने कथित रूप से पति के अत्याचार और आए दिन होने वाले झगड़ों से त्रस्त होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि घर में कोहराम मचा रहा।मृतका की पहचान रजनी उम्र 42 बर्ष के रूप में हुई है।