आसीन्द: आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में सर्प दंश से चौदह वर्षीय बालिका की हुई मौत
सर्प दंश से बालिका की मौत आसींद, 4 अक्टूबर। शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौदह वर्षीय बालिका की सर्प दंश से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक बालिका के काका पप्पू लाल भील ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी भतीजी देबूड़ी पुत्री प्रभु लाल भील (14), निवासी गोपालपुरा झोपड़िया (आकड़सादा पंचायत) शुक्रवा