दावथ: दावथ थाना में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में तीन के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
Dawath, Rohtas | May 14, 2025 दावथ थाना क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं के परिसर का निरीक्षण किया गया। बुधवार को 04 बजे विद्युत जेई ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऊर्जा मीटर में जा रहे इन्कमिंग तार में कटिंग करके, मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिसको लेकर प्रशाखा दावथ के सेमरी गांव के सुनील कुमार पर सोलह हजार सात सौ पांच रुपए, परसिया खुर्द