सरस्वती विहार: वज़ीरपुर विधानसभा की प्रगति को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
वजीरपुर: वजीरपुर से विधायक पूनम भारद्वाज के नेतृत्व में वज़ीरपुर की प्रगति और जनता के विश्वास को मज़बूती देने हेतु झूलेलाल पंचायत धर्मशाला में बैठक की गई।—साथ ही साथ आगामी निगम चुनाव के लिए नए संकल्प और रणनीति के ऊपर भी चर्चा हुई। इस दौरान तमाम विधानसभा की जनता मौजूद नजर आयी।