बामनवास: उपखंड क्षेत्र बामनवास के थाना बाटोदा पुलिस ने शांति भंग के मामलों में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बामनवास के थाना बाटोदा पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए शांति भंग के मामलों में पूर्व के चालानशुदा सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली नीलकमल मीना और वृत्ताधिकारी बामनवास सीताराम मीणा के निकटतम सुपरवीजन मे किया गया।जबकि कार