गलोड़: कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का गलत लाभ लेने वालों से की गई रिकवरी, करीब ₹10 लाख की राशि हुई रिकवर
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य का निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का गलत लाभ लेने वाले 8 लोगों से करीब 10 लख रुपए की रिकवरी की गई है। सबसे ज्यादा फ्रॉड मातृत्व योजना में सामने आया है। मातृत्व योजना के तहत डिलीवरी होने के उपरांत 6 महीने तक महिला मनरेगा मजदूर को दिहाड़ी देने का प्रावधान है। महिलाओं ने फर्जी हाजरियां भरकर योजना का गलत लाभ लिया है।