उदयनगर: बुराडा में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, 64 मरीजों की आंखों का परीक्षण, 10 में मोतियाबिंद
खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुराडा में शुक्रवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज अपनी आंखों का परीक्षण कराने पहुंचे यह शिविर ग्राम पंचायत बुराडा, ट्रांस फॉर्म रू रल इंडिया फाउंडेशन एवं सेवा सदन आंख केंद्र, खातेगांव के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।