उमरेठ: मोरडोंगरी स्कूल में भाजपा ने किया वंदेमातरम् गायन, स्वदेशी अपनाने की दिलाई शपथ
भाजपा मंडल पटपड़ा के मोरडोंगरी शक्ति केन्द्र के हायर सेकंडरी स्कूल मोरडोंगरी में सोमवार को चार बजे भाजपा ने वंदेमातरम गायन किया । राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया । स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। भाजपा के पगारा मंडल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।