पीपलू: रानोली कस्बे में पागल सियार घुसा, लोगों को काटकर किया जख्मी, लोग दहशत में
Peeplu, Tonk | Sep 17, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र रानोली कस्बे में बुधवार को एक जंगली सियार घुस गया। सियार ने लोगों पर हमला कर दिया ।गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि रोज की तरह स्नान ध्यान कर मंदिर में सेवा पूजा करने जा रहा था।इसी दौरान मोहन जी मंदिर के सामने एक जंगली सियार ने पैर में काट लिया। बड़ी मुश्किल से बचाव कर सियार को भगाया।