दोपहर 3 बजे कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उर्वरक वितरण की ' ई-विकास प्रणाली' के जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि एवं सहकारिता, मार्कफेड, एम पी एग्रो सहित कृषि सह संबद्ध सभी विभागों के अधिकारी और मैदानी अमल, फर्टिलाइजर कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।