आंवला: आंवला के सिरौली में युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या, वेल भुजिया गांव में हुई वारदात, पुलिस बल तैनात
Aonla, Bareilly | Dec 20, 2025 आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के वेल भुजिया गांव में 30 वर्षीय तोताराम लोधी की ईंटों से कुचलकर शुक्रवार की मध्यरात्रि हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने शुक्रवार दोपहर एक बजे दी तहरीर में बताया कि यह घटना उस समय हुई जब तोताराम की पत्नी अपने भतीजे के नामकरण संस्कार के लिए मायके चमरपुरा गई हुई थीं।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।शव पीएम को भेजा।