ताल: रावटी क्षेत्र में छत पर सो रही महिला की बेरहमी से हत्या, शव छत से फेंका, पुलिस जांच जारी
Tal, Ratlam | Sep 25, 2025 रावटी थाना क्षेत्र के गांव भीमपुरा में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात छत पर सो रही महिला नानी बाई उर्फ नर्मदा पति कैलाश भूरिया निवासी गांव बिटिया की हत्या कर छत से फेक दी गई। आरोपियों ने महिला के ऊपर पहले सिर पर हथियार से हमला किया। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। जिससे महिला की मौत हो गई।मौके पर एडिशनल एसपी,एफएसएल टीम ने की जाँच,शव पीएम क़े लिये रतलाम भेजा