खालवा: शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि नव चंडी देवी धाम दशहरा मिलन का दृश्य मन भावा
शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि भाजपा भगवे की राजनीति करती है महंत बाबा गंगाराम 40 वर्षों से नव चंडी देवी धाम मेला क्षेत्र निगम दुकान निर्माण करने क्या संस्कृति को खत्म कर देगा वही पाठ्यक्रम मैं 32 नंबर पर गजट प्रकाशन के बाद मेला क्षेत्र दिया गया था जनता के मनोरंजन स्टार नाइट इस साल मेले में नहीं हो पाया यह उसका उदाहरण है जय भवानी जय शिवाजी