फतुहा: ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने नदी थाना के एक एसआई और एक पीसी को किया निलंबित
Fatwah, Patna | Nov 17, 2025 ग्रामीण एसपी पटना अपराजित लोहान ने नदी थाना में पद स्थापित एसआई देवकांत बंटी व पीटीसी विश्वनाथ कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सिक्स लेन पुल पर एक स्टंट कर रहा बाइक सवार के साथ दोनों अधिकारियों ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। जो लापरवाही मनमानापन और अनुशासनहीनता को परिलक्षित करता है इसी को लेकर निलंबित किया गया है।