किरनापुर: नवरात्रि पर्व पर ग्राम सिंगोला में दुय्यम शायरी का भव्य आयोजन, विधायक राजकुमार कर्राहे रहे मुख्य अतिथि
ग्राम सिंगोला में नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर विधि-विधान से पूजन-अर्चना की और मां दुर्गा से क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि, शांति एवं मानवता के कल्याण की कामना की। पूजन के उपरांत ग्राम में आयोजित दुय्यम शायरी कार्यक्रम में विधायक कर्राहे बतौर