घोड़ाडोंगरी: रानीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने की सतर्कता की अपील
रानीपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरी निवासी फरियादी ने 30 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 224/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।