शाहपुर: भाजपा नेता प्रतीक रघुवंशी के पिता के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से क्षेत्र में चिंता, विधायक गंगा उइके पहुंचीं अस्पताल
Shahpur, Betul | Oct 23, 2025 गुरुवार को पाढर मंडल के भाजपा नेता श्री प्रतीक रघुवंशी के पिता के अचानक एक्सीडेंट हो जाने की खबर से क्षेत्र में चिंता का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही घोड़ाडोंगरी विधानसभा की विधायक श्रीमती गंगा उइके पाढर अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने रघुवंशी परिवार से मुलाकात कर पिता जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।