चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरांव–पलिया नहर इलाके में हत्या कर नहर में युवक अजय सिंह के शव फेके जाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम और एक्सरे रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि अजय सिंह की मौत गोली लगने से हुई थी। शनिवार की सुबह 7:00 के करीब परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम में हुए पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को शव के अंदर एक गोली मिली है।