पटियाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नगला किशोरी में शनिवार को आयोजित भीम एवं बौद्ध कथा कार्यक्रम में सेठ पुत्र जीवन दान कथा का भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटियाली मजरा जात से संभावित ग्राम प्रधान प्रत्याशी पंकज कुमार उपस्थित रहे। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। पंकज कुमार ने शास्त्री को सम्मानित किया और धनराशि भेंट की।