हरदा: हरदा में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 5 मामले दर्ज
Harda, Harda | Oct 9, 2025 आज 9 अक्टूबर शाम 6 बजे जिला आबकारी अधिकारी भोजने ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, बैरागढ़ व ग्राम एड़ाबेड़ा में दबिश देकर कुल 31 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 410 किलो महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किये।