गनाेड़ा: वाड़ी कुआँ बस्सी गांव में स्कूल के पास धूम्रपान बेचने पर मोटागांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई
गनोड़ा तहसील के अंतर्गत वाड़ी कुआँ बस्सी गांव मे स्कुल के पास धूम्रपान बेचने पर मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की हे। शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार मोटागांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे भूरालाल पिता नारिया दायमा के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम के तहत कार्रवाई की हे।