तारानगर: भालेरी थाने में नए एसएचओ मंगूराम ने संभाला कार्यभार, पूर्व एसएचओ फरमान खान को दी विदाई, डीजे की धुन पर जमकर थिरके लोग
चूरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार तारानगर तहसील के भालेरी थाना के नए एसएचओ मंगूराम ने पदभार ग्रहण किया तो वहीं पूर्व एसएचओ फरमान खान को विदाई दी गई। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर भालेरी थाना के एसएचओ फरमान खान के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया व शुभकामनाएं देकर मंगल कामनाए की।