माधौगढ़: महोई गांव में बने वन मित्र का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के महोई गांव में स्थित वन मित्र में वन विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया,जिसमे अधिकारियों और कर्मचारियों को आला अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए हैं,बतादे की दिन गुरुवार समय लगभग 6 बजे जिले के आलाधिकारियों के द्वारा वन विभाग के बनाए गए वन मित्र महोई में जिसका निरीक्षण किया गया,बंगरा में स्थित नर्सरी का भी निरीक्षण किया।