नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 27 पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए बाइक सवार दो युवकों को 26 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग ने कोर्ट में पेश कर दिया। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की तरफ से कुचायकोट की तरफ से आने वाली एक-एक वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।