रफीगंज: रफीगंज पुलिस ने दो नशेड़ी को भेजा न्यायालय
रफीगंज पुलिस ने लहास गांव निवासी विनोद चौधरी एवं खरांटी गांव निवासी मो नौशाद को नशे की हालत में अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया।और चिकित्सीय जांच कराया। अल्कोहल सेवन किए जाने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार रात 8 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया कि कागजी कार्रवाई उपरांत अग्रेतर कार्रवाई हेतु औरंगाबाद न्यायालय दोनों को भेज दिया गया।