किशनी: गांव सतियाहार में पक्की सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन
विकासखंड किशनी की ग्रामसभा फरेंजी का गांव सतियाहार। इस गांव में सभी दलित समाज के लोग रहते हैं। शनिवार को सुबह 10 बजे सतियाहार के करीब तीन दर्जन लोग जिनमें महिलाऐं भी शामिल थी तहसील परिसर में आये और उन्होंने प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने ADM श्याम लता आनंद को ज्ञापन देकर बताया की उनके गांव तक पहुंचने के लिए गांव हिम्मतपुर से सतियाहार तक करीब डेढ़...........