बुधवार की शाम 5 से 6:00 बजे करीब लातेहार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकनी एवं करकट में दो अलग-अलग घटनाएं हुई। जहां कुल तीन बाइक सवार हुए घायल जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लातेहार लाया क्या इलाज के लिए। जिस दौरान मामले की सूचना लातेहार थाना प्रभारी को दी गई।