हटा: चंडी जी वार्ड में छत का लेंटर टूटने से बुजुर्ग घायल, सिविल अस्पताल रेफर
Hatta, Damoh | Nov 2, 2025 हटा नगर के चंडी जी वार्ड में छत का लेंटर टूटने से बुजुर्ग नीचे गिरकर घायल होने का मामला सामने आया है, घटना में घायल सन्तोष विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष को आज रविवार सुबह11 बजे इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया जंहा उपचार किया गया बताया जा रहा बुजुर्ग किसी काम से छत पर गया था ऊपर लेंटर का फर्सी पथ्थर टूटने से नीचे कमरे मै आ गिरा ,गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया