बैतूल: खेड़ी के इमली झरिया तालाब में जहर उगल रही चाइनीस झालर ग्रामीण परेशान#jansamasya
Betul, Betul | Oct 8, 2025 बैतूल से लगे खेड़ी सांवलीगढ़ के इमली झरिया तालाब में इन दोनों चाइनीस झालर ने अपना कब्जा जमा लिया है जिससे आसपास के ग्रामीणों को विस्तार का पानी तक नहीं मिल रहा है मवेशियों को पानी भी नहीं पिला रहा है ग्रामीणों ने बुधवार शाम 5:00 बजे बताएं कि शिकायत के बाद भी अब तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।