बालोद: शासन की मंजूरी से 127 करोड़ की लागत से जिले की 436 पंचायतों में बनेगा महतारी सदन
Balod, Balod | Oct 31, 2025 जिले के 436 ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाने राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। चरणवार स्वीकृति के बाद काम शुरू होंगे। जिला पंचायत के अनुसार करेंझर में भवन तैयार होने के बाद लोकार्पण हो चुका है। वहीं वर्तमान में कुरदी में काम जारी है। इसके अलावा सुरेगांव, जेवरतला रोड, कुलिया, करहीभदर में काम शुरू कराने शासन ने सहमति दे दी है।