झाडोल: ओगणा पुलिस ने दीपावली पर की बड़ी गिरफ्तारी, 5000-5000 रुपये के दो इनामी आरोपियों को किया डिटेन
Jhadol, Udaipur | Oct 21, 2025 ओगणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे 5000-5000 रुपये के दो इनामी आरोपियों को डिटेन किया है। आरोपियों की पहचान पप्पू और तख्ताराम के रूप में हुई है, जो आमली खेड़ा के निवासी हैं। दोनों पर मावली थाने में चंदन चोरी के मामले दर्ज हैं।