लैलूंगा: लैलूंगा की जर्जर प्राथमिक शाला बनी खतरा, बच्चे जान जोखिम में लेकर कर रहे पढ़ाई
लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम खम्हार बस्तीपारा की प्राथमिक शाला की हालत बेहद खराब है। दीवारों में दरारें और छत से झड़ता पलस्तर किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकता है। बारिश के दिनों में बच्चे परछी में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत की मांग की, लेकिन प्रशासन की लापरवाही जारी है। अब ग्रामीणों की एक ही गुहार—बच्चों को सुरक्षित स्कूल भवन मिले