मितौली: थाना मैगलगंज के पिपरिया भट्टे के पास डंपर से अवैध खनन किया जा रहा, राहगीरों को हो रही परेशानी, वीडियो बनाकर किया वायरल
आज बुधवार दिनांक 5 नवंबर 2025 को 3:00 बजे थाना मैगल गंज क्षेत्र के पिपरिया भट्टे के पास किया जा रहा डंपर से मिट्टी का अवैध खनन , जिससे राहगीरों को निकालने में हो रही परेशानी ।राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल ।अब देखना दिलचस्प होगा कि, इस वीडियो पर प्रशासन क्या लेगा संज्ञान ।