मेजा: ACP मेजा ने जनसुनवाई के बाद सर्किल के तीनों थाना के IGRS प्रभारी के साथ कार्यालय में की बैठक
Meja, Allahabad | Nov 24, 2025 सहायक पुलिस आयुक्त मेजा यस पी उपाध्याय द्वारा आज सोमवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास फरियादियों की जनसुनवाई के बाद तीनों थाना के आई जी आर एस प्रभारियों के साथ कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।