रूपवास कस्बे के मेला मैदान में नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत पारंपरिक लोकनाट्य नोटँकी “इंदल हरण खेल” का भव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए देर रात तक दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा वातावरण लोकसंस्कृति और उल्लास से सराबोर हो गया।