गुरुवार को प्रथम अपर जिला जज की अदालत के महाराजगंज में हूई राम गोपाल मिश्रा की हत्या मामले में दोषियों को सजा सुनाए जाने के बाद गुरुवार देर रात को मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इंसाफ मिला है, लेकिन इसके आगे उन्होंने कहा कि एक-दो और लोगों को फांसी होती तो उन्हें सुकून मिलता।