संगरिया: संगरिया पुलिस ने ₹5000 के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पोस्त सप्लायर व 5000 के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम पांच बजे थाना प्रभारी अमर सिंह ने हरिराम निवासी खिन्दासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है। यह पोस्त सप्लाई के एक मामले में दिसंबर 023 से फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 5000 रूपये इनाम घोषित किया हुआ था।