हज़ारीबाग: टाटीझरिया अपहरण कांड का पर्दाफाश, हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि बरही ज्वेलरी दुकान लूट का खुलासा 24 घंटे में कर लिया गया। सोमवार रात 9 बजे अपराधियों ने जय माता दी ज्वेलर्स से फायरिंग कर सोना-चांदी के चार बैग लूटे थे। SIT ने मुख्य आरोपी इन्द्रराज चौधरी को रांची से पकड़ा और स्कॉर्पियो व कट्टा बरामद किया। चौपारण चेकपोस्ट से धनंजय चौधरी और रौशन यादव भी गिरफ्तार हुए। पुलि