बगीचा: बगीचा के ग्राम पंचायत मरंगी के ग्राम चुरीलकोना में मनरेगा से बनेगा कच्चा सड़क, जनपद CEO विनोद सिंह ने दी जानकारी
बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मरंगी के ग्राम चुरीलकाेना में रविवार काे एक सर्पदंश पीड़िता काे एक महिला ने पीठ पर लादकर तिन किलाेमिटर पैदल चलकर मुख्यमार्ग तक पहुंचाई थी,जिसका वीडियाे साेशल मिडीया में वायरल हुआ था,मामले में साेमवार की शांम लगभग 6 बजे जनपद CEO ने बताया की गांव में मनरेगा के तहत कच्चा सड़क का निर्माण कराया जायेगा।