चन्द्रपुरा: RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर चंद्रपुरा में पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन
RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर चंद्रपुरा में पद संचालन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को 6 बजे किया गया। चंद्रपुरा में आरएसएस ने पद संचलन स्टेशन रोड से शुरू कर पूरा चंद्रपुरा घुमाते हुए फुटबॉल ग्राउंड में समाप्त किया। इस सभी स्वयंसेवक एक ट्रेस कोड में थे। इस दौरान सभी लोग नारे भी लगा रहे थे। पद संचालन में राजीव कांत सह प्रांत प्रचारक, जिला कारवां भोला कुमार-----