बलौदाबाज़ार: बलौदा बाजार जिले के हर विकासखंड में संचालित होंगे 10-10 गौधाम, संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
हर विकासखंड में संचालित होंगे 10-10गौधाम,संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित बलौदाबाजार, 15 सितम्बर 2025 आज दिन सोमवार शाम 4 बजे प्रथम चरण में जिले के हर विकासखंड में गौधाम गठन हेतु 10-10 गोठान का चयन कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने कलेक्टर दीपक सोनी ने पशुधन विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर काम में गति लाने के निर्देश दिए हैं।