चूरू: चूरू जिले के सांडवा अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर, घायल के पैर पर गत्ता बांधकर किया गया रेफर, दावों की पोल खुली
Churu, Churu | Nov 3, 2025 चूरू जिले के सांडवा में सड़क हादसे में घायल युवक को जब सीएचसी लाया गया तो नजारा शर्मसार करने वाला था। पैर की हड्डी बाहर निकली हुई थी, सिर पर चोट के निशान थे, लेकिन डॉक्टरों के पास प्राथमिक उपचार के लिए पट्टी तक नहीं थी। मजबूरी में उन्होंने घायल के पैर पर गत्ता लगाकर उसे रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि कि अस्पताल में लगातार मेडिकल साम