मनकापुर: खोड़ारे पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को किया गिरफ्तार
खोड़ारे थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज अविनाश चन्द्र उपाध्याय को बनगवा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राजकुमार जायसवाल से ₹8,85,701 की ठगी की थी। मामले में थाना खोड़ारे में मुकदमा दर्ज था। बुधवार शाम 6 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अविनाश चंद्र उपाध्याय के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।