टिमरनी: टिमरनी कृषि उपज मंडी में सोमवार, 27 अक्टूबर को मक्का की खरीदी नहीं होगी
Timarni, Harda | Oct 26, 2025 टिमरनी कृषि उपज मंडी में सोमवार, 27 अक्टूबर को मक्का की खरीदी नहीं की जाएगी। मंडी प्रशासन ने यह निर्णय बेमौसम बारिश के कारण उपज में आई अत्यधिक नमी को देखते हुए लिया है। मंडी सचिव राजेंद्र धनोरिया ने रविवार 4 बजे बताया कि मक्का उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे सोमवार, 27 अक्टूबर को अपनी उपज मंडी प्रांगण में बिक्री के लिए न लाएं,